एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का कैसा रहा सफर? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में रविवार को भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत की यह कई मायनों से खास और ऐतिहासिक रही। भारत ने पहले तो मेजबानों को 50 पर ढेर कर दिया। इसके बाद 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए शानदार जीत भी दर्ज कर ली। आइए एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूरे सफर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से धुला पहला मुकाबला
एशिया कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके यह मैच पूरा नहीं हो पाया और केवल भारतीय पारी ही पूरी हो पाई। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। तेज गेंदबाजी शाहीन अफरीदी (4/35) के दमदार प्रदर्शन के चलते भारत 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
नेपाल को 10 विकेट से रौंदा
नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत ने उस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 48.2 ओवर में 230/10 रन बनाए। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा (74*) और शुभमन गिल (67*) की बदौलत भारत ने 20.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
2 दिन चले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से हराया
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को फिर आमने-सामने हुईं। बारिश से प्रभावित यह मैच रिजर्व डे के चलते दो दिन में जाकर पूरा हो पाया। विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) के शतकों की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 356/2 रन का विशाल स्कोर बनाया। कुलदीप यादव (5/25) की घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गया और 228 रन से हार गया।
लो स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका को धोया
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यादगार जीत दर्ज की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी और 41 रन से हार गई। श्रीलंका भले ही मैच हार गया लेकिन युवा खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे (5 विकेट और 42 रन) ने अपने प्रदर्शन से मन मोहा, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
बांग्लादेश के खिलाफ प्रयोग करना भारत पर पड़ा भारी
टूर्नामेंट में भारत को एकमात्र हार बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली। इस हार की वजह बनी अत्यधिक प्रयोग। भारत ने मैच में कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप, हार्दिक और मोहम्मद सिराज को आराम दिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 265/8 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर ढेर हो गई और 6 रन से हार गई। हालांकि, परिणाम के लिहाज से मैच का कोई विशेष महत्व नहीं था।
श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने जीता खिताब
फाइनल मुकाबले में भारत ने उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये भारत की सर्वाधिक गेंदें शेष रहते सबसे बड़ी जीत (263 गेंद) का रिकॉर्ड रहा। इससे पूर्व भारत का पिछला रिकॉर्ड 231 गेंदों (केन्या बनाम 2001) का था। भारतीय टीम का यह 8वां एशिया कप (वनडे और टी-20) खिताब रहा। एशिया कप का पिछला वनडे संस्करण भी भारत ने रोहित की कप्तानी में ही जीता था।