
एशिया कप 2023: गिल के शतक के बावजूद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के छठे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाकिब अल हसन की 80 रन की मदद से 265/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम शुभमन गिल के शतक (121) बावजूद सभी विकेट खोकर 259 रन भी बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने महज 28 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शाकिब और तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने 17 रन तक रोहित शर्मा (0) और वनडे में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा (5) के विकेट खोए। इसके बाद गिल ने शतक लगाकर संघर्ष किया। अंत में अक्षर पटेल ने 33 गेंदों में 42 रन बनाए, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
शाकिब
शाकिब ने लगाया अपना 55वां अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब बांग्लादेश ने महज 15 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब शाकिब बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर संभाले रखा और 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से तौहीद का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 101 रन की साझेदारी की।
उम्दा बल्लेबाजी कर रहे शाकिब 85 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए।
बनाम भारत
शाकिब ने भारत के खिलाफ लगाया नौवां अर्धशतक
यह भारतीय टीम के खिलाफ शाकिब का वनडे प्रारूप में नौवां अर्धशतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक वनडे में 22 मैच खेले हैं, जिसमें 37.55 की औसत और 83.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 751 रन अपने नाम किए हैं।
वह भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
उनका भारतीय टीम के विरुद्ध सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 85 रन रहा है।
हृदोय
तौहीद ने लगाया अपना 5वां अर्धशतक
तौहीद ने 81 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 66.67 की रही।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यह तौहीद के वनडे करियर का 5वां अर्धशतक रहा।
अपनी पारी के दौरान तौहीद ने कप्तान शाकिब के के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।
जडेजा
वनडे में 200 विकेट और 2,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर में 53 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 200 विकेट भी पूरे किए।
जडेजा वनडे क्रिकेट में 200 विकेट और 2,000 की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
बता दें कि भारत की ओर से उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व कप्तान सिर्फ कपिल देव हासिल कर चुके हैं, जिन्होंने वनडे में 3,783 रन और 253 विकेट लिए हैं।
गिल
गिल ने लगाया अपना 5वां शतक
गिल ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की और 117 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गिल ने 133 गेंदो में 121 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला शतक है।
वनडे
गिल ने 2023 में पूरे किए 1,000 वनडे रन
गिल 2023 में सबसे पहले 1,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने महज 17 पारियों में ये आंकड़ा पार किया।
इस साल उनके बाद सर्वाधिक रन UAE के आसिफ खान (934) और श्रीलंका के पथुम निसानका (817) ने बनाए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो गिल के बाद 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। बता दें कि कोहली ने इस साल 14 मैचों में 556 रन बनाए हुए हैं।
जानकारी
फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला भी आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है।
रहमन
मुस्ताफिजुर रहमान ने पूरे किए 150 विकेट
मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने 8 ओवर में 50 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 150 विकेट भी पूरे किए। वह बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले शाकिब (308 विकेट), मशरफे मोर्तजा (269 विकेट) और अब्दुर रज्जाक (207 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।