भारत बनाम बांग्लादेश: तौहीद हृदोय ने लगाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 81 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 66.67 की रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यह तौहीद के वनडे करियर का 5वां अर्धशतक है।
शाकिब के साथ की शतकीय साझेदारी
तौहीद और शाकिब अल हसन के बीच 5वें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। 34वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इस साझेदारी को तोड़ा। शार्दुल ने शाकिब को 80 के स्कोर पर बोल्ड किया। बांग्लादेशी कप्तान ने 85 गेंदों का समाना किया। तौहीद ने 14 वनडे की 13 पारियों में 41.33 की औसत और 86.11 की स्ट्राइक रेट से 496 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 156 रन जड़े हैं।
तौहीद का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में तौहीद ने 41 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे मैच में उनका खाता तक नहीं खुला था। सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए थे। सुपर-4 के दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 97 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया था।