
गिल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने खास उपलब्धि हासिल की।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 62 रन बनाते ही उनके इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,500 रन पूरे हो गए।
वह इस साल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 33 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 36 पारियों में 1,500 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 5 शतक लगाए।
प्रदर्शन
इस साल अब तक गिल का प्रदर्शन
गिल ने इस साल 5 टेस्ट मुकाबलों में 1 शतक के साथ 230 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले गिल ने इस साल खेले 16 वनडे में 3 शतक के साथ 904 रन बनाए थे।
उन्होंने इस साल 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक की बदौलत 304 रन बनाए।
इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कुसल मेंडिस (1,379), तीसरे डेरिल मिचेल (1,264), चौथे ट्रेविस हेड (1,204) और 5वें हैरी टेक्टर (1,163) हैं।
प्रदर्शन
एशिया कप में गिल का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने 32 गेंदों पर 10 रन बनाए थे।
टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 58 रन जड़े थे।
साथ ही सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए थे।