रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 कैच पूरे, जानिए अन्य भारतीयों का हाल
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 1 कैच लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए।
भारत की ओर से 14वां ओवर करने आए अक्षर पटेल की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने प्रहार करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ला का किनारा लेकर स्लिप पर मुस्तैद रोहित के हाथों में जा समाई। मेहदी ने 13 रन बनाए।
आंकड़े
द्रविड़ ने लिए थे 334 कैच
रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले 5वें भारतीय फील्डर बने हैं। उन्होंने 497 पारियों में यह कारनामा किया।
उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 334, विराट कोहली ने 303, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 261 और सचिन तेंदुलकर ने 256 कैच लपके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित 200 कैच लेने वाले 35वें खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सनथ जयसूर्या सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर की 768 पारियों में 440 कैच पकड़े हैं।
प्रदर्शन
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने लिटन दास (0) को बोल्ड किया।
अगले ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन (13) को बोल्ड किया।
28 के स्कोर पर शार्दुल ने एनामुल हक (4) का विकेट चटकाया। केएल राहुल ने उनका कैच लपका।
59 के स्कोर पर अक्षर ने मेहदी हसन को रोहित के हाथों कैच कराया।