
पाकिस्तान के खिलाफ बोल्ड हुए शीर्ष 3 भारतीय बल्लेबाज, 17 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हो रहा है।
पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही।
66 के स्कोर पर टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौटे चुके थे। शीर्ष तीन बल्लेबाज तो बोल्ड आउट हुए।
पिछले 17 सालों में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब वनडे में भारत के शीर्ष 3 बल्लेबाज बोल्ड हुए हैं।
आंकड़े
गिल ने बनाए 10 रन
शाहीन शाह अफरीदी ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा (11) को और 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली (4) को बोल्ड किया।
15वें ओवर की पहली गेंद पर हारिस रऊफ ने शुभमन गिल को बोल्ड किया। गिल ने 32 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ही 2006 में अबुधाबी में और 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ही चेन्नई में शीर्ष 3 भारतीय बल्लेबाज बोल्ड हुए थे।
प्रदर्शन
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने 276 वनडे में 57.09 की औसत और 93.61 की स्ट्राइक रेट से 13,783 रन बनाए हैं। उन्होंने 65 अर्धशतक और 46 शतक लगाए हैं।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 मुकाबलों में 540 रन बनाए हैं।
रोहित ने 245 वनडे की 238 पारियों में 48.51 की औसत और 89.90 की स्ट्राइक रेट से 9,848 रन बनाए हैं। इस दौरन उन्होंने 48 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे में 731 रन बनाए हैं।