भारत बनाम बांग्लादेश: शार्दुल ठाकुर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने जहां अर्धशतक लगाया, वहीं भारत की ओर से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 3 सफलताएं प्राप्त कीं। शार्दुल ने 10 ओवर में 6.5 की इकॉनमी से 65 रन की खर्च किए। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उन्होंने दूसरे (10 दिसंबर, 2022) बार 3 विकेट लिए हैं।
इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
शार्दुल ने तंजीद हसन (13), अनामुल हक (4) और शाकिब (80) को पवेलियन भेजा। शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के हाथ 1-1 सफलता लगी। शाकिब और तौहीद के बीच 5वें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी को शार्दुल ने तोड़ा। वह 2022 के बाद से वनडे में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी तोड़ने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है।
वनडे में 63 विकेट ले चुके शार्दुल
31 अगस्त, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शार्दुल ने अपने करियर में 42 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.56 की औसत और 6.16 की इकॉनमी से 63 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे की 24 पारियों में 318 रन भी बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के तीसरे मैच में शार्दुल ने 4 ओवर में 1 विकेट चटकाया था। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट झटका था।