एशिया कप 2023: बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रनों का लक्ष्य, शाकिब-हृदोय ने जमाए अर्धशतक
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में शुक्रवार को आमने-सामने हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए।
टीम की ओर से शाकिब अल हसन सर्वाधिक 80 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी ओर, भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
आइए बांग्लादेश टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 13 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज लिटन दास (0) चलते बने।
इसके बाद भी लगातार विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई। तंजीद हसन (13), एनामुल हक (4) और मेहदी हसन मिराज (13) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद 5वें विकेट के लिए शाकिब और तौहीद ह्रदोय ने 115 गेंदों में 101 रन जोड़ते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। 7वें विकेट के लिए हृदोय और नसुम महमद ने 32 रन जोड़े।
रिपोर्ट
शाकिब ने भारत के खिलाफ जमाया 9वां अर्धशतक
बांग्लादेश के अनुभवी कप्तान शाकिब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 94.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 80 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
भारत के खिलाफ यह उनका वनडे क्रिकेट में 9वां अर्धशतक है। भारत के खिलाफ वह अब तक 22 वनडे मैचों में 37.55 की औसत से 751 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
हृदोय ने जमाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए ह्रदोय ने इस मुकाबले में टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली।
हृदोय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 66.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले।
हृदोय अब तक 14 वनडे मैचों में 41.33 की औसत से 496 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल की।
बांग्लादेश पारी के दौरान जडेजा ने शमीम होसेन का विकेट लेते ही इस प्रारूप में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
वह भारत की ओर से वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा जडेजा वनडे क्रिकेट में 200 विकेट और 2,000 की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले कपिल देव (3,783 रन, 253 विकेट) के बाद दूसरे भारतीय भी बन गए।
रिपोर्ट
रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 कैच पूरे
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 1 कैच लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कैचों की संख्या 200 तक पहुंचा दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित 200 कैच लेने वाले 35वें खिलाड़ी हैं।
रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले 5वें भारतीय फील्डर बने हैं। उन्होंने 497 पारियों में यह कारनामा किया।
उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 334, विराट कोहली ने 303, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 261 और सचिन तेंदुलकर ने 256 कैच लपके हैं।