सीमा पार आतंकवाद समाप्त होने तक पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं- अनुराग ठाकुर
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा से विवादों के घेरे में रहे हैं। सीमा पार से लगातार आतंकी गतिविधियों के चलते माहौल तनावपूर्ण बना रहता है। दोनों देशों के बीच परस्पर खराब संबंधों का असर क्रिकेट पर भी व्यापक रूप से पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकता तब तक कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगा।
इस देश के हर आम नागरिक की यही भावना- ठाकुर
ठाकुर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जहां तक खेल का सवाल है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच तब तक नहीं होंगे जब तक वे घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद नहीं रोकते।" BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह इस देश के हर आम नागरिक की भावना भी है।"
आतंकी घटना के बाद फिर तेज हुई बहस
हाल ही में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध फिर से चर्चा में हैं। दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े हुए राजनयिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध वर्षों से निलंबित हैं। दोनों टीमें केवल ICC और महाद्वीपीय आयोजनों में ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं।
BCCI के विरोध के बाद पाकिस्तान को नहीं मिली एशिया कप की पूरी मेजबाजी
एशिया कप 2023 पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था, लेकिन BCCI ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दी। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अंततः हाइब्रिड मॉडल सहमत हुई। श्रीलंका को 9 और पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी मिली। भारतीय क्रिकेटीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले।
भारत-पाकिस्तान के बीच 2012-2013 में खेली गई थी अंतिम द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 11 साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2012-2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराकर बाजी मारी थी। इससे पूर्व दोनों के बीच खेली गई 2 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
सभी प्रारूपों में दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 134 मैच खेले गए हैं। इनमें से 56 मैच भारत ने और 73 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, 5 मैच बेनतीजा रहे। टी-20 क्रिकेट में दोनों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं इनमें से भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट में दोनों के बीच 59 बार भिड़ंत हुई है, इनमें से भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 12 जीते, 38 मैच ड्रॉ रहे।