Page Loader
दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के लिया ऐसा रहा साल 2020

दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के लिया ऐसा रहा साल 2020

लेखन Neeraj Pandey
Dec 31, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट पर काफी प्रभाव डाला और मार्च से जून तक इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेला जा सके। हालांकि, जुलाई में टेस्ट क्रिकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई और तब से लेकर अब तक लगातार टीमों ने टेस्ट क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट की वापसी कराई थी। एक नजर डालते हैं कि दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2020।

सबसे अधिक जीत

2020 में इंग्लैंड ने जीते सबसे अधिक छह टेस्ट

2020 में इंग्लैंड ने सबसे अधिक नौ और न्यूजीलैंड ने दूसरे सबसे अधिक छह टेस्ट मैच खेले। इंग्लैंड ने इस साल सबसे अधिक छह तो वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सबसे अधिक पांच टेस्ट जीते। वेस्टइंडीज ने इस साल पांच में से चार टेस्ट गंवाए और सबसे अधिक टेस्ट हारने वाली टीम रही। भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने चार में से तीन-तीन टेस्ट गंवाए और एक-एक में जीत हासिल की।

जानकारी

इंग्लैंड ने बनाया सबसे अधिक और भारत ने सबसे कम टीम टोटल

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 621 रन बनाए थे और इस साल का सबसे बड़ा टीम टोटल बनाने वाली टीम रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पर सिमटने वाली भारत ने साल का सबसे न्यूनतम टीम टोटल बनाया।

सबसे अधिक रन

स्टोक्स ने बनाए इस साल सबसे अधिक रन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए यह साल शानदार रहा और वह टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्टोक्स ने सात टेस्ट की 12 पारियों में 58.27 की औसत के साथ सबसे अधिक 641 रन बनाए। इस साल उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए जिसमें 176 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। टॉप-3 में स्टोक्स के अलावा उनके हमवतन डॉमिनिक सिब्ली (615) और जैक क्रॉली (580) भी शामिल हैं।

सबसे अधिक विकेट

इस साल ब्रॉड ने लिए सबसे अधिक विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ब्रॉड ने आठ मैचों में 14.76 की शानदार औसत के साथ 38 विकेट चटकाए। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान वह 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दुनिया के सातवें और कुल चौथे तेज गेंदबाज बने थे। 2020 में छह मैचों में 25 विकेट लेने वाले जेम्स एंंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं।

सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी

क्रॉली ने खेली साल की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी

इंग्लैंड के 22 वर्षीय बल्लेबाज जैक क्रॉली ने इस साल की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में उन्होंने 267 रन बनाए थे। क्रॉली ने नौ घंटे तक बल्लेबाजी की थी और 393 गेंदों का सामना किया था। क्रॉली के अलावा इस साल चार अन्य बल्लेबाजों ने भी दोहरे शतक लगाए। केन विलियमसन (251*), मार्नश लाबूशेन (215), मुशफिकुर रहीम (203*) और एंजेलो मैथ्यूज (200*) इस लिस्ट में शामिल हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप

बदला गया टेस्ट चैंपियनशिप का नियम

कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट तय करने के लिए नियम बदले गए हैं। अब टीमों ने कितनी सीरीज में कितने अंक हासिल किए हैं, उसी हिसाब से उनका अंक प्रतिशत निकाला जाएगा। सबसे अधिक अंक प्रतिशत रखने वाली दो टीमें फाइनल में जाएंगी। नए नियम के कारण ही 390 प्वाइंट रखने वाली भारतीय टीम दूसरे और 322 प्वाइंट वाली ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।