पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान जांघ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। बता दें दक्षिण अफ्रीकी टीम को अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में शादाब चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे।
जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 26 जनवरी से 14 फरवरी तक दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
शादाब की चोट पर क्या बोले टीम के डॉक्टर?
इससे पहले शादाब ग्रोइन इंजरी के चलते जिम्बाम्बे के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने एक बयान में कहा, "MRI की रिपोर्ट्स से यह बात स्पष्ट होती है कि यह उनकी ताजा चोट है। जिस चोट (ग्रोइन इंजरी) के कारण से वह जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे, यह उससे अलग है।"
छह हफ्तों तक रिहैब से गुजरेंगे शादाब
अब शादाब छह हफ्तों तक रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे, इस दौरान उनका हर हफ्ते अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। डॉक्टर ने आगे बताया, "छह हफ्तों के लम्बे अंतराल के बाद मेडिकल पैनल उनकी चोट का आंकलन करेगा और उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर निर्णय करेगा।" इंजरी की समस्या से जूझ रही पाकिस्तान टीम के लिए यह बड़ा झटका है। बाबर आजम और इमाम-उल-हक भी चोटिल हैं और बे ओवल में जारी पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान थे शादाब
बाबर आजम की अनुपस्थिति में शादाब ने टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी की थी। पहले मुकाबले में 39 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान के लिए शादाब ने 42 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, गेंद से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और तीन मैचों में 10 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज गंवाई थी।
पहले टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड
26 दिसंबर से बे ओवल में जारी पहले टेस्ट में बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान संभाल रहे हैं। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 222/3 का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। कप्तान केन विलियमसन (94*) और हेनरी निकोलस (42*) क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं मैच के पहले दिन अनुभवी रॉस टेलर ने 70 रनों की उपयोगी पारी खेली है।