Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग-डे टेस्ट इतिहास में पांच यादगार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग-डे टेस्ट इतिहास में पांच यादगार प्रदर्शन

Dec 26, 2020
09:57 pm

क्या है खबर?

पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने हाल में मैच जीतना चाहेगी। दोनों देशों के बीच हुए बॉक्सिंग-डे मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। आइए ऐसे ही पांच यादगार प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

पहला प्रदर्शन

जब दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे सहवाग

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2003 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में यादगार पारी खेली थी। उन्होंने पहली पारी में 25 चौके और पांच छक्के की मदद से 195 रन बनाए थे। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। आक्रामक बल्लेबाज सहवाग, साइमन कैटिच की फुलटॉस को छह रन के लिए भेजने के प्रयास में लांग ऑन पर कैच आउट हुए थे।

दूसरा प्रदर्शन

पोंटिंग ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर

साल 2003 में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सहवाग की जबरदस्त पारी के अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के बल्ले से शानदार पारी निकली। पोंटिंग ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाए थे। अपनी इस मैराथन पारी में उन्होंने 25 चौके लगाए। बता दें यह पोंटिंग के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनकी उम्दा पारी की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज की थी।

तीसरा प्रदर्शन

जब दोहरे शतक से चूक गए थे स्मिथ

पिछले कुछ समय से मेलबर्न का पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने यहां पर जमकर रन बटोरे हैं। साल 2014 में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में स्मिथ ने भारत के खिलाफ 192 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। भरोसेमंद बल्लेबाज स्मिथ को उमेश यादव ने बोल्ड किया था। यह बतौर कप्तान उनका सिर्फ दूसरा टेस्ट मुकाबला था।

चौथा प्रदर्शन

जब बुमराह ने पहली पारी में झटके थे छह विकेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की अहम कड़ी बन गए हैं। बहुत कम समय में उन्होंने खुद को टीम में स्थापित किया है। साल 2018 में मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 33 रन खर्च किए थे। भारत के 443 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 151 रनों पर ही सिमट गई थी।

पांचवा प्रदर्शन

पुजारा, कोहली और रहाणे सहित कमिंस ने लिए थे छह विकेट

2018 में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भी घातक गेंदबाजी की। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने टॉप पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें पुजारा, कोहली और रहाणे जैसे बड़े विकेट शामिल थे । हालांकि, खराब बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम को 137 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी