न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप सेमीफाइल की हार का बदला लेने पर ये बोले कोहली
इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 2020 के अपने पहले विदेशी दौरे पर है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से पहले टी-20 के साथ होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में सभी का दिल जीत लिया। आइए जानें कैसे।
कोहली ने जीता सभी का दिल
कोहली से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरगी? इस पर कोहली ने कहा, "नहीं, अगर आप बदला लेने के बारे में सोचेंगे भी, तो यह लोग (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) इतने अच्छे हैं कि आप उस ज़ोन में जा ही नहीं पाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "सच कहूं तो इस टीम से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। ये सिर्फ मैदान पर प्रतिस्पर्धा की बात है।"
न्यूजीलैंड के विश्व कप फाइनल में जगह बनाने से मैं काफी खुश हुआ था- कोहली
कोहली ने कहा, "जब न्यूजीलैंड ने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, तो मैं काफी खुश हुआ था। ये सीरीज़ दो अच्छा क्रिकेट खेलने वाली टीमों के बीच है। मुझे नहीं लगता कि इस सीरीज में बदले वाली कोई बात होगी।" उन्होंने आगे कहा, "न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और हमारे मन में इस टीम के लिए काफी सम्मान है और ऐसा ही कुछ उनके साथ भी है। मुझे लगता है कि उनके अंदर हमारे लिए काफी सम्मान है।"
विराट कोहली ने केन विलियमसन की कप्तानी का भी किया समर्थन
कोहली ने आगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, "कप्तानी को हमेशा रिज़ल्ट से नहीं आंका जा सकता। यह उस बारे में है कि आप टीम को एकसाथ कैसे आगे ले जाते हैं। मेरा मानना है कि विलियमसन ने ये बखूबी किया है।" उन्होंने आगे कहा, "विलियमसन एक अच्छे क्रिकेटर हैं, वह टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। अगर टीम हारती है, तो आप सिर्फ कप्तान को दोष नहीं दे सकते हैं।"
ब्रेंडन मैकलम ने विलियमसन की कप्तानी पर उठाए थे सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप मिलने के बाद से विलियमसन की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भी विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, "विलियमसन का धीरे-धीरे कप्तानी से प्यार खत्म हो रहा है। उनकी कोई भी रणनीति काम नहीं कर रही है। उन्हें अब कम से कम टी-20 से कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।"
केन विलियमसन की कप्तानी में ऐसा रहा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 30 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 16 मैचों में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट में विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। वनडे क्रिकेट में विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 50 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को 26 मैचों में जीत और 22 मैचों में हार मिली है। वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 24 में से 15 टी-20 जीते हैं।
न्यूजीलैंड के पास नहीं है केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट
हमारा मानना है कि वर्तमान में न्यूजीलैंड के पास बतौर कप्तान केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट नहीं है। भले ही हाल ही में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में स्टीफन फ्लेमिंग के बाद अपने देश के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। टी-20 में भी विलियमसन का जीत प्रतिशत काफी शानदार है। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था।