ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, डे-नाइट टेस्ट: पहली पारी में 191 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, भारत को अहम बढ़त
एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भारत की शानदार वापसी कराई है। दूसरे दिन भारत ने अपने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे और टीम 244 के स्कोर पर सिमट गई थी। ऐसा लग रहा था कि भारत पहली पारी में ही पिछड़ जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 के स्कोर पर समेटकर भारत ने अच्छी वापसी कर ली है। पहली पारी में भारत को 53 रनों की बढ़त मिली है।
11 रन पर भारत ने गंवाए थे अपने आखिरी चार विकेट
पहले दिन की समाप्ति पर 233/6 का स्कोर बनाने वाले भारतीय टीम ने दूसरे दिन काफी जल्दी अपने चारों विकेट गंवा दिए। 11 रन के भीतर आखिरी चार विकेट गंवाकर भारत ने 250 के पार जाने का मौका खो दिया। भारत के लिए विराट कोहली (74) ने सबसे अधिक रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। दूसरे दिन भारतीय टीम केवल 25 गेंदें ही खेल सकी।
79 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए पांच विकेट
मैथ्यू वेड और जो बर्न्स की ओपनिंग जोड़ी को भारतीय गेंदबाजों ने रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया और शुरु से ही दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने 29 के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। 79 के स्कोर तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे थे।
पेन और लाबूशेन ने दिखाया संघर्ष
एक रन के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ आउट हो गए, लेकिन मार्नस लाबूशेन ने संघर्ष करना जारी रखा। लाबूशेन ने 47 रनों की पारी जिसमें कई जीवनदान भी शामिल रहे। कप्तान टिम पेन (73*) ने मुश्किल समय में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया। पेन ने लाबूशेन के साथ 32, मिचेल स्टार्क (15) के साथ 28 और नाथन ल्योन (10) के साथ भी 28 रनों की साझेदारी की।
पहली पारी में अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
अश्विन ने एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर स्मिथ को चलता किया और उन्हें सिंगल डिजिट में आउट करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट में स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया में आउट करने वाले अश्विन चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन (80) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 55/4 अश्विन का एशिया के बाहर पारी का तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हो गया है।
दूसरी पारी में भारत ने गंवाया एक विकेट
पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में भी पृथ्वी शॉ का विकेट जल्दी गंवा दिया। शॉ (4) पारी के चौथे ओवर में ही पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 9/1 है। मयंक अग्रवाल (5*) और जसप्रीत बुमराह (0*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है।