आज के ही दिन बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने रचा था इतिहास
क्या है खबर?
आज का दिन, 30 दिसंबर भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन है। दरअसल, ठीक दो साल पहले आज के ही दिन भारत ने मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में अपना पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीता था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018/19 के तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था।
उस मैच में नौ विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
आइए एक नजर डालते हैं उस ऐतिहासिक मैच पर।
बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
साल 2018/19 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी, ऐसे में तीसरे मेलबर्न टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (106), विराट कोहली (82) और अपना डेब्यू कर रहे मयंक अग्रवाल (76) की बदौलत अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की।
इसके अलावा मध्यक्रम में रोहित शर्मा ने भी 63* रनों का योगदान दिया था।
गेंदबाजी
बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके
पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। मेहमान गेंदबाजों के सवालों के जवाब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नहीं दे सके।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह विकेट लेकर कंगारू टीम को 151 रनों पर ही समेट दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 33 रन खर्च किए थे।
इनके अलावा रविंद्र जडेजा ने दो विकेट हासिल किए थे।
पैट कमिंस
दूसरी पारी में पैट कमिंस ने की घातक गेंदबाजी
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 292 रनों की बढ़त हासिल हुई। हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।
उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने टॉप पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें पुजारा, कोहली और रहाणे जैसे बड़े विकेट शामिल थे।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 106/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट
भारत ने पहली बार जीता मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट, रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का बड़ा लक्ष्य था। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी और भारत ने 137 रनों से मैच जीता।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से निचले क्रम में पैट कमिंस ने कुछ संघर्ष दिखाया और 63 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, कमिंस टीम की हार को नहीं टाल सके।
भारत की ओर से बुमराह, जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत ने 2-1 से जीती थी सीरीज
अपने पिछले दौरे में भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी।
पहले एडिलेड टेस्ट में भारत ने 131 रनों से जीत दर्ज की थी।
दूसरे पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी की थी।
इसके बाद भारत ने तीसरा मेलबर्न टेस्ट जीतकर बढ़त हासिल की और चौथा सिडनी टेस्ट ड्रा रहा था।