बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले दिन रहाणे की कप्तानी से प्रभावित हुए दिग्गज
क्या है खबर?
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 195 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं।
कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्या रहाणे ने टीम की कमान संभाली है।
आइए जानते हैं रहाणे की कप्तानी पर पूर्व दिग्गजों की क्या राय रही है।
#1
रहाणे ने गेंदबाजी में बेहतरीन बदलाव किए- सहवाग
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, रहाणे की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने रहाणे की कप्तानी की तारीफ की है।
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'रहाणे ने गेंदबाजी में बेहतरीन बदलाव और साथ ही उम्दा फील्ड प्लेसमेंट की। बाकी का काम गेंदबाजों ने बखूबी किया। अश्विन, बुमराह और सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करना सुखद है। अब हमारे बल्लेबाजों के पास मौका है।'
#2
रहाणे की कप्तानी की शेन वॉर्न ने भी सराहना की
कार्यवाहक कप्तान रहाणे की कप्तानी की पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न ने भी सराहना की है। इसके अलावा वॉर्न ने मेलबर्न की पिच की भी तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेलबर्न में आज शानदार क्रिकेट देखने को मिला। इस मैदान में अच्छी विकेट तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को बधाई। इस तरह की और पिच बनाई जानी चाहिए। अजिंक्या रहाणे ने उम्दा ढंग से टीम की कप्तानी की और भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।'
#3
रहाणे की कप्तानी से प्रभावित दिखे लक्ष्मण
भारत को एडिलेड टेस्ट में करारी शिकस्त मिली थी। सीरीज में पिछड़ने के बावजूद दूसरे टेस्ट में रहाणे द्वारा आक्रामक कप्तानी देखने को मिली। पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी उनकी कप्तानी की तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए थे। रहाणे ने वास्तव में बेहतरीन कप्तानी की। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने एडिलेड की हार को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश की।'
गेंदबाजी
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के अंतिम पांच विकेट सिर्फ 61 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 195 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट लेने वाले बुमराह ने बर्न्स, हेड, स्टार्क और लियोन का विकेट लिया।
अनुभवी अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी कर तीन विकेट झटके। इस बीच उन्होंने स्टीव स्मिथ, वेड और कप्तान पेन को आउट किया।
अपना डेब्यू करने वाले सिराज ने लाबुशेन और ग्रीन के रूप में दो शिकार किए।
क्या आप जानते हैं?
रहाणे की कप्तानी में भारत ने जीते हैं दोनों टेस्ट
अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में अब तक भारत ने अपने दोनों टेस्ट मैच जीते हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (आठ विकेट) और अफगानिस्तान को (पारी और 262 रनों) हराया है।