ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच घर भेजे गए कमेंटेटर्स
क्रिसमस से पहले ऑस्ट्रेलिया में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मामलों का असर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे पहले टेस्ट पर भी पड़ा है। मीडिया और प्रसारणकर्ता अपने स्टॉफ की सुरक्षा के लिए जरूरी हर कदम उठा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फॉक्स स्पोर्ट्स और चैनल 7 ने अपने अहम लोगों और कमेंटेटर्स को घर वापस भेज दिया है।
सिडनी चले गए ब्रेट ली
फॉक्स क्रिकेट के ब्रेट ली शुक्रवार को सिडनी स्थित अपने घर चले गए और दोनों नेटवर्क ने अपने तमाम कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। वर्तमान समय में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ली ने कोई लक्षण नहीं दिखाए हैं। इस साल परिवार से दूर काफी अधिक समय बिताने के कारण ली क्रिसमस उनके साथ ही मनाना चाहते हैं। यही कारण है कि वह अपने घर के लिए निकल गए हैं।
घर जाने के निर्णय से सहज थे ली
फॉक्स स्पोर्ट् के एक्सीक्यूटिव डॉयरेक्टर स्टीव क्रॉली ने कहा कि घर वापस जाने के निर्णय से ली सहज थे। उन्होंने कहा, "बीती रात हमारे बीच में काफी अच्छी बातचीत हुई थी। वह आज सुबह घर गए हैं। सभी को जिम्मेदार बनना पड़ेगा और वह इसे समझते हैं। हमें ढेर सारे लोगों को टेस्ट के लिए भेजना था। ब्रेट फिलहाल हवा में हैं और वह सुबह ही चले गए।"
जल्द ही बंद हो सकते हैं बॉर्डर
उत्तर के इलाके में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य अब अपने बॉर्डर पर लगी पाबंदियों पर पुनर्विचार करेंगी। अब तक कोरोना के 28 मामले आ चुके हैं। यदि आने वाले दिनों में बॉर्डर बंद होते हैं तो इसका असर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज पर हो सकता है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 7-11 जनवरी के बीच सिडनी में ही खेला जाना है।
SCG टेस्ट को कोई खतरा नहीं- CA चीफ एक्सीक्यूटिव
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव निक हॉक्ली को भरोसा है कि सिडनी टेस्ट शेड्यूल के हिसाब से ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि टेस्ट पर कोई खतरा है। यही कारण है कि हमने इतने सारे हब बनाए हैं। यह दिलचस्प है कि हमारे यहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शून्य के करीब है। हम तो यह सवाल भी सोचते आए हैं कि क्या हमें हब की जरूरत है भी।"