भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से पहले टी-20 के साथ होगी। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
न्यूजीलैंड अपने घर में भारत पर हमेशा हावी रहा है। इसी कारण इस सीरीज़ में भी उसे फेवरेट माना जा रहा है।
आइये जानें टी-20 सीरीज़ में किन पांच कीवी खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी।
#1
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। विलियमसन के नाम टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ आठ मैचों में 165 रन हैं।
भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर कीवी टीम ने 2-1 से टी-20 सीरीज़ जीती थी। अगर न्यूजीलैंड को एक बार फिर भारत को मात देनी है, तो विलियमसन का बल्ला चलना ज़रूरी है।
टी-20 इंटरनेशनल के 57 मैचों में विलियमसन के नाम 31.35 की औसत से 1,505 रन हैं।
#2
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो
टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो भारत के खिलाफ भी इस फॉर्मेट में एक शतक लगा चुके हैं।
मुनरो के नाम भारत के खिलाफ सात टी-20 मैचों में 41.33 की औसत और 165.33 के स्ट्राइक रेट से 248 रन हैं।
मुनरो एक बार फिर भारत के खिलाफ हल्ला बोलना चाहेंगे। टी-20 इंटरनेशनल के 60 मैचों में मुनरो के नाम 160.04 के स्ट्राइक रेट से 1,546 रन हैं।
#3
अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर
रॉस टेलर मौजूदा न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी की बैकबोन हैं। भारत केे खिलाफ आठ टी-20 मैचों में टेलर ने 183 रन बनाए हैं। अगर न्यूजीलैंड को यह टी-20 सीरीज़ अपने नाम करनी है, तो टेलर का बल्ला चलना ज़रूरी है।
इस फॉर्मेट के 95 मैचों में टेलर के नाम 1,743 रन हैं। टेलर तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं। ऐसे में टी-20 सीरीज़ में सभी की नज़रें टेलर के प्रदर्शन पर ही टिकी रहेंगी।
#4
प्रमुख तेज़ गेदंबाज़ टिम साउथी
टी-20 सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी काफी अनुभवहीन लग रही है। इस सीरीज़ में टिम साउथी न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं।
साउथी के नाम भारत के खिलाफ सात टी-20 में सात विकेट हैं। पिछले साल इस फॉर्मेट में साउथी ने शानदार प्रदर्शन किया था।
ऐसे में एक बार फिर सभी को साउथी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टी-20 इंटरनेशनल के 65 मैचों में साउथी ने 75 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/18 रहा है।
#5
विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट ने अकेले दम पर भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी टीम को टी-20 सीरीज़ जिताई थी।
इस बार भी सभी को सीफर्ट से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में सीफर्ट के नाम 46.33 की औसत और 173.75 के स्ट्राइक रेट से 139 रन हैं।
सीफर्ट पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के क्लोन कहे जाते हैं। टी-20 सीरीज़ में सभी की नज़रें सीफर्ट के प्रदर्शन पर रहेंगी।