साल 2020 में मैच खेलकर बुमराह ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे, कोहली को पीछे छोड़ा
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल मैच खेलकर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने साल 2020 में मैच खेलकर 1.38 करोड़ रुपये की कमाई (सेंट्रल कांट्रैक्ट से अलग) की है। कोहली दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। जबकि रोहित शर्मा टॉप-पांच खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं।
कमाई के मामले में बुमराह रहे सबसे आगे
बुमराह उन तीन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो A+ कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत आते हैं। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपना साल का चौथा टेस्ट खेल रहे हैं। बुमराह को प्रत्येक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें प्रत्येक वनडे के छह लाख और प्रत्येक टी-20 के तीन लाख रुपये मिलते हैं। बता दें बुमराह ने इस साल नौ वनडे और आठ टी-20 मुकाबले भी खेले हैं।
विराट कोहली ने इस साल 1.29 करोड़ की कमाई की
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस साल तीन टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिससे उन्हें 1.29 करोड़ रूपये मिले है। अगर वह मौजूदा बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलते तो निश्चित तौर पर साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर होते। उनके बाद इस सूची में रविंद्र जडेजा (96 लाख) हैं, जिन्होंने इस साल नौ वनडे और चार टी-20 खेले हैं। इसके अलावा वह अपना साल का दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं।
चोट के चलते रोहित टॉप-पांच में भी जगह नहीं बना सके
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टॉप-पांच भारतीय खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए हैं। दरअसल, साल 2020 में रोहित शर्मा फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं और इस कारण ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके थे। इंजरी के चलते वह न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज के मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज मिस करने वाले रोहित शुरुआती दो टेस्ट भी नहीं खेल सके हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 56 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रनों पर ही सिमट गई है। बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन पारियों में 13 विकेट हासिल कर लिए हैं, वह इस मैदान में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।