Page Loader
IPL में कैसे होती है नेट रन रेट की गणना?

IPL में कैसे होती है नेट रन रेट की गणना?

Oct 07, 2021
06:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। वहीं चौथी टीम अभी तय होनी बाकी है। अगर लीग मैचों के बाद दो या अधिक टीमों के समान अंक होंगे तो प्ले-ऑफ की चौथी टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। आइए नेट रन रेट के गणित को समझते हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के स्कोर पर निर्भर करता है नेट रन रेट

नेट रन रेट का उपयोग उन क्रिकेट टूर्नामेंटों में किया जाता है जिसमें दो से अधिक टीमें शामिल होती हैं। एक टीम के लिए नेट रन रेट की गणना मैच के पूरे स्कोरकार्ड के आधार पर की जाती है। यानी हमें विरोधी टीम के स्कोर पर भी विचार करने की जरूरत होती है। जब दो टीमें टूर्नामेंट में समान अंकों के साथ समाप्त होती हैं, तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को अंक तालिका में फायदा मिलता है।

जानकारी

एक पारी के बाद नेट रन रेट नहीं निकाला जा सकता

यदि किसी कारणवश मैच एक पारी से आगे नहीं संभव हो पाता और मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता है, उस स्थिति में नेट रन रेट नहीं निकाला जा सकता।

गणना

कैसे निकाला जाता है एक मैच का नेट रन रेट?

पहले चरण में एक टीम के द्वारा बनाये गए कुल रनों की संख्या को कुल ओवरों की संख्या से भाग दीजिये। दूसरे चरण में इसी टीम द्वारा दिए गए कुल रनों की संख्या को इसी टीम द्वारा फेंके गए कुल ओवरों की संख्या से भाग दीजिये। इसके बाद पहले चरण से प्राप्त परिणाम से दूसरे चरण के परिणाम को घटा दीजिए और प्राप्त आंकड़ा इस टीम का नेट रन रेट होगा।

उदाहरण

उदाहरण से समझें नेट रन रेट का गणित

उदाहरण के लिए SRH और CSK के बीच कोई मैच खेला गया। SRH ने 20 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया। SRH के लिए रन रेट 179/20 = 8.95 है। वहीं CSK ने 19 ओवर में 180/2 का स्कोर बनाया। CSK का रन रेट 180/19 = 9.47 है। नियम के हिसाब से CSK के लिए नेट रन रेट (9.47 - 8.95) +0.52 होगा। जबकि SRH के लिए नेट रन रेट (8.95 - 9.47) -0.52 होगा।

क्या आप जानते हैं?

ऑलआउट की स्थिति में मान लिए जाते हैं पूरे 20 ओवर

अगर कोई टीम IPL में 20 ओवरों के भीतर ही ऑलआउट हो जाती है, तो नेट रन रेट की गणना करते समय 20 ओवरों का पूरा कोटा मान लिया जाता है।

नेट रन रेट

ऐसे निकाला जाता है पूरे टूर्नामेंट का नेट रन रेट

पहले चरण में एक टीम द्वारा पूरे टूर्नामेंट में बनाये गए कुल रनों की संख्या को कुल ओवरों की संख्या से भाग कर दीजिये। दूसरे चरण में इसी टीम द्वारा पूरे टूर्नामेंट में दिए गए कुल रनों की संख्या को इसी टीम द्वारा फेंके गए कुल ओवरों की संख्या से भाग दीजिये। इसके बाद पहले चरण से प्राप्त परिणाम से दूसरे चरण के परिणाम को घटा दीजिए और प्राप्त आंकड़ा इस टीम का पूरे टूर्नामेंट में नेट रन रेट होगा।

नेट रन रेट

टूर्नामेंट में नेट रन रेट का उदाहरण

उदाहरण के लिए CSK ने एक IPL सीजन में कुल 1,988 रन बनाए। इस दौरान उनकी टीम ने 235.4 ओवर बल्लेबाजी की। वहीं टूर्नामेंट में CSK के विरुद्ध टीमों ने 1,845 रन बनाए। इस बीच CSK ने 230.1 ओवरों की गेंदबाजी फेंकी। ऐसे में CSK का नेट रन रेट: 1988/235.4 - 1845/230.1= 0.43 होगा।