भारतीय क्रिकेटर ने 30 साल की उम्र में लिया संन्यास, अब अमेरिका में खेलते दिखेंगे
अमेरिका में क्रिकेट की शुरुआत ने अन्य देशों में हलचल मचानी शुरु कर दी है। लगातार कई क्रिकेटर्स कम उम्र में ही संन्यास ले रहे हैं और अमेरिकी क्रिकेट से जाकर जुड़ रहे हैं। भारत भी इस स्थिति से अछूता नहीं रह सका है। भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने वालों में तीसरा नाम मनन शर्मा का शामिल हो गया है। शर्मा ने 30 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते थे ऑलराउंडर शर्मा
30 साल के शर्मा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने 2010 में अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था और इसके बाद उन्हें फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने का मौका मिला था। दिल्ली के लिए अच्छे प्रदर्शन के दम पर शर्मा ने 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया था, लेकिन वह पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
ऐसा रहा शर्मा का घरेलू करियर
17 साल की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले शर्मा ने 59 लिस्ट-ए मैचों में 560 रन बनाए हैं और साथ ही 78 विकेट भी हासिल किए हैं। 26 टी-20 मैचों में उन्होंने 131 रन बनाने के साथ 32 विकेट भी लिए हैं। 35 फर्स्ट-क्लास मैचों में शर्मा ने 1,208 रन बनाने के साथ 113 विकेट भी हासिल किए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
इससे पहले पटेल और चंद ने कहा था भारतीय क्रिकेट को अलविदा
2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में विकेटकीपर रहे स्मित पटेल भारतीय क्रिकेट छोड़कर अमेरिका जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। वह अमेरिका में खेलने से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते दिखेंगे। इसके बाद पिछले हफ्ते 2012 अंडर-19 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने मात्र 28 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 अगस्त को माइनर लीग क्रिकेट डेब्यू किया था।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर डेन पीट ने अपने 30वें जन्मदिन के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट छोड़कर अमेरिका जाने का निर्णय लिया था। पिछले साल मार्च में पीट ने माइनर टी-20 लीग के साथ डील साइन किया था। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने पिछले साल दिसंबर में मात्र 29 साल की उम्र में न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने भी अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने के लिए ऐसा किया था।