Page Loader
IPL 2021: RCB से जुड़े हसरंगा, चमीरा और टिम डेविड, कोच कैटिच ने छोड़ा अपना पद
नए सीजन से पहले RCB ने किए बड़े बदलाव

IPL 2021: RCB से जुड़े हसरंगा, चमीरा और टिम डेविड, कोच कैटिच ने छोड़ा अपना पद

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2021
10:39 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बाकी सीजन शुरु होने में लगभग एक महीने का समय बचा है और सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को तैयार करने में लगी हैं। कई टीमें फिलहाल खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण परेशान हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पांच खिलाड़ी बचे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और टीम ने तीन के विकल्पों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा टीम के हेडकोच साइमन कैटिच ने भी अपना पद छोड़ दिया है।

नए खिलाड़ी

इन तीन खिलाड़ियों को RCB ने किया साइन

RCB ने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा और सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को साइन किया है। हसरंगा को ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा की जगह साइन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स ने भी खुद को लीग से दूर किया है और चमीरा टीम में उनकी जगह लेंगे। कीवी बल्लेबाज फिन ऐलन ने बिना कोई मैच खेले खुद को हटा लिया और डेविड उनकी जगह लेंगे।

टिम डेविड

आक्रामक बल्लेबाज हैं सिंगापुर के डेविड

सिंगापुर नेशनल टीम के लिए खेलने वाले टिम डेविड ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने बिग बैश लीग में उन्होंने होबर्ट हरिकेंस के लिए 153.29 की स्ट्राइक-रेट के साथ 279 रन बनाए थे। सरे के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने पिछली चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। डेविड मध्यक्रम में खेलते हैं और तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं।

माइक हेसन

हेसन होंगे बचे सीजन के लिए टीम के कोच

टीम के हेडकोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों से अपने पद को छोड़ दिया है और अब टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन बचे सीजन के लिए कोच होंगे। हेसन ने कहा, "मैं काफी भाग्यशाली हूं और हमारा कोचिंग ग्रुप काफी अनुभवी है। आपको पता है कि मेरा काम लोगों के साथ काम करने का होगा। अब खेलने और ट्रेनिंग के दिन मेरे काम में थोड़ा बदलाव आने वाला है।"

शेड्यूल

19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन

19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे।