Page Loader
KKR बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
KKR बनाम SRH: ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

KKR बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 02, 2021
06:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की चुनौती से निपटना होगा। 11 में से नौ मुकाबले गंवा चुकी SRH अब अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेल रही है। UAE लेग में शानदार खेल दिखाने वाली KKR को पिछले मैच में मिली हार ने परेशान किया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

KKR

प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है KKR

आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन की चोट KKR के लिए फिलहाल सबसे बड़ी मुश्किल है। यदि ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं होते हैं तो फिर इनके विकल्पों पर फिर से विचार करना होगा। फर्ग्यूसन और रसेल की जगह पर बेन कटिंग और शाकिब अल हसन जैसे ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: गिल, अय्यर, त्रिपाठी, राणा, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब, नरेन, मावी, कटिंग और चक्रवर्ती।

SRH

सम्मान बचाने उतरेगी SRH

प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी SRH अब अपना सम्मान बचाने के लिए खेल रही है। टीम इस सीजन का समापन सकारात्मक तरीके से करना चाहेगी। बचे हुए मैचों के लिए अब प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में भी युवा खिलाड़ियों को एक और मौका दे सकते हैं। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), रॉय, विलियमसन (कप्तान), गर्ग, समद, अभिषेक, होल्डर, राशिद, कौल, संदीप और भुवनेश्वर।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

दिनेश कार्तिक ने 208 मैचों में 3,995 रन बनाए हैं और वह 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके अलावा वह (395) लीग में 400 चौके लगाने वाले भी 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। 47 छक्के लगा चुके राहुल त्रिपाठी लीग में अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं। संदीप शर्मा ने अब तक 99 मैच खेले हैं और वह अपने 100 मैच पूरे कर सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, जेसन रॉय, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (उप-कप्तान) और वेंकटेश अय्यर (कप्तान)। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती। KKR और SRH के बीच होने वाला यह मैच 03 अक्टूबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।