RR बनाम RCB: सात विकेट से जीती बैंगलोर, मैच में बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया है। RR ने एविन लुईस के अर्धशतक (58) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 149/9 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीकर भारत (44) और ग्लेन मैक्सवेल (50*) की पारियों की बदौलत RCB ने लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल (31) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई। अच्छी शुरुआत के बाद RR का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम ने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कोहली (25) और देवदत्त पडिक्कल (22) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 50 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अंक तालिका में ऐसी है राजस्थान और बैंगलोर की स्थिति
इस जीत के बावजूद RCB की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम सात जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बरकरार है। वहीं RR की यह सातवीं हार है और वह आठ अंको के साथ सातवें पायदान पर है।
मैक्सवेल ने पूरे किए 7,000 टी-20 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने श्रीकर भारत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी भी की। इस बीच मैक्सवेल ने अपने टी-20 प्रारूप में 7,000 रन भी पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रलिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।
एविन लुईस ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
एविन लुईस ने 31 गेंदों में अपने IPL करियर का तीसरा और RR की टीम से अपना पहला अर्धशतक बनाया। लुईस ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए। अपने आक्रामक अर्धशतक के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (31) के साथ मिलकर 77 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लुईस को IPL डेब्यू करने वाले जॉर्ज गार्टन ने आउट किया।
एक सीजन में RCB से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल
हर्षल पटेल एक बार फिर अपनी टीम के लिए विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। IPL 2021 में उन्होंने फिलहाल 11 मैचों में 13.30 की औसत से सर्वाधिक 26 विकेट ले लिए हैं। वह RCB की ओर से एक IPL सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में युजवेंद्र चहल (23) और विनय कुमार (23) पीछे छोड़ा है।
हर्षल पटेल ने भुवनेश्वर के रिकॉर्ड की बराबरी की
हर्षल पटेल संयुक्त रूप से एक IPL सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट, IPL 2017) की बराबरी की है।