MI बनाम DC: लो-स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की शानदार जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने सूर्यकुमार यादव (33) की बदौलत 129/8 का स्कोर खड़ा किया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की पारी शुरु में ही लड़खड़ाई, लेकिन श्रेयस अय्यर (33*) ने उन्हें रोमांचक जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली दिल्ली को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI को शुरुआती झटके लगे थे। सूर्यकुमार (33) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 129/8 के स्कोर तक पहुंची। अक्षर पटेल और आवेश खान ने DC के लिए तीन-तीन विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए DC का स्कोर 30/3 हो गया था। हालांकि, पहले ऋषभ पंत (26) और फिर श्रेयस अय्यर (33*) ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
DC के खिलाफ ही पिछले चार बार IPL मैच में खेले हैं जयंत
जयंत यादव 2019 में MI का हिस्सा बने थे और आज उन्होंने इस टीम के लिए अपना आठवां मैच खेला। आठ में से पांच मैच जयंत ने DC के खिलाफ ही खेले हैं। पिछले सीजन और इस सीजन जयंत ने दो-दो मैच खेले और दोनों ही DC के खिलाफ थे। उन्होंने चार गेंदों में 11 रन बनाने के अलावा चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी लिया।
संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बने धवन
शिखर धवन ने छक्का लगातार शुरुआत में ही अपने इरादे साफ कर दिए थे, लेकिन वह रन आउट हो गए। इसके साथ ही वह गौतम गंभीर (16) के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बने हैं।
DC के गेंदबाजों ने किया कमाल
अक्षर (3/21) और आवेश (15/3) के अलावा एनरिच नोर्खिया (19/1) ने भी DC के लिए शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काफी महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर में एक विकेट लेते हुए 41 रन खर्च किए। कगीसो रबाडा ने भी चार ओवर्स में 33 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। नोर्खिया मुकाबले में DC के लिए मेडन ओवर फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।