
गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक के साथ शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर संदीप शर्मा
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से शादी कर ली है। संदीप और ताशा लंबे समय से रिलेशन में थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संदीप की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ट्विटर पर उनकी शादी की पुष्टि की है।
संदीप और ताशा ने तीन साल पहले ही सगाई की थी। अब यह जोड़ी IPL के लिए UAE जाने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
SRH ने दी बधाई
A special addition to the #SRHFamily.😍
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 20, 2021
Congratulations to Mr and Mrs Sharma 🙌🏽
🥂 to a lifelong partnership!#OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/gQcLsX9nIL
परिचय
ज्वैलरी डिजाइनर हैं संदीप की पत्नी
संदीप की पत्नी ताशा बेंगलुरु की रहने वाली हैं और वह ज्वैलरी डिजाइनर हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लॉगिंग का शौक भी है। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे और उनकी ढेर सारी फोटो सोशल मीडिया पर है।
पिछले साल UAE में खेले गए IPL के दौरान दोनों को साथ देखा गया था और इस दौरान उन्होंने काफी मस्ती भी की थी। संदीप लगातार अपनी प्रेमिका के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं।
करियर
2013 से IPL खेल रहे हैं संदीप
संदीप ने 2013 में पंजाब किंग्स के लिए अपना IPL डेब्यू किया था और तब से लगातार वह इस लीग का हिस्सा हैं। 28 साल के संदीप 2018 से SRH के लिए खेल रहे हैं।
वह अब तक खेले 95 मैचों में 110 विकेट ले चुके हैं। वह इस लीग में 13वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। संदीप को उनकी स्लोवर गेंद और स्विंग के लिए जाना जाता है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
2015 में संदीप ने किया था टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
संदीप ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उसी समय उन्होंने अपना दूसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला था। भारत के लिए खेले दो मैचों में उन्होंने सात ओवर्स में 73 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया है।
इसके बाद से संदीप को दोबारा भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कुल 143 टी-20 मैचों में 159 विकेट लिए हैं।
शेड्यूल
19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे