
RR बनाम CSK: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 47वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम है।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
CSK अपने पिछले चार मैच जीतकर आई है, ऐसे में RR के सामने कठिन चुनौती रहने वाली है। बता दें CSK प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ और जोश हेजलवुड।
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।
हेड-टू-हेड
चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक CSK की टीम RR पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है।
वहीं IPL 2021 की पहली भिड़ंत में CSK ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी।
IPL 2021
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 11 में से नौ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
वहीं RR ने इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अपने 11 में से सिर्फ चार मैच जीत चुकी RR फिलहाल तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ड्वेन ब्रावो ने अपने IPL करियर में अब तक 24.07 की औसत से 164 विकेट ले लिए हैं। वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
अम्बाती रायुडू (3,854) रनों के मामले में शेन वाटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं।
वहीं फाफ डु प्लेसिस (2,737) के पास रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।