Page Loader
RR बनाम RCB: पहले खेलते हुए राजस्थान ने बनाए 149 रन, एविन लुईस ने लगाया अर्धशतक
एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल

RR बनाम RCB: पहले खेलते हुए राजस्थान ने बनाए 149 रन, एविन लुईस ने लगाया अर्धशतक

Sep 29, 2021
09:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले खेलते हुए नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। RR की ओर से एविन लुईस ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। दूसरी तरफ RCB से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने भी दो-दो विकेट झटके। RR की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

अच्छी रही राजस्थान की शुरुआत

टॉस हारकर पहले खेलते हुए RR को एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर शुरुआती छह ओवरों में 56 रन जोड़े और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। पॉवरप्ले में लुईस ने 41 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने इस बीच में 15 रनों का योगदान दिया और अपने जोड़ीदार का अच्छा साथ निभाया।

लुईस

एविन लुईस ने लगाया अर्धशतक

एविन लुईस ने अपनी आक्रामक पारी बरकरार रखी। उन्होंने 31 गेंदों में अपने IPL करियर का तीसरा और RR की टीम से अपना पहला अर्धशतक बनाया। लुईस ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए। अपने आक्रामक अर्धशतक के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लुईस को IPL डेब्यू करने वाले जॉर्ज गार्टन ने आउट किया। गार्टन का लीग में यह पहला विकेट हैं।

मध्यक्रम

राजस्थान का मध्यक्रम का लड़खड़ाया

अच्छी शुरुआत करने वाली RR का मध्यक्रम RCB की स्पिन गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गया। कप्तान संजू सैमसन 15 गेंदों में सिर्फ 19 रन ही बना सके। वहीं महिपाल लोमरोर ने पांच गेंदों में तीन रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन एक बार फिर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में राहुल तेवतिया ने भी निराश किया और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

गेंदबाजी

ऐसी रही बैंगलोर की गेंदबाजी

युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं शाहबाज अहमद ने दो ओवरों में 10 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दोनों विकेट हासिल किए। ग्लेन मैक्सवेल ने दो ओवरों में बिना विकेट लिए 17 रन दिए। गार्टन ने तीन ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया। सिराज कोई विकेट नहीं ले सके। हर्षल पटेल ने तीन विकेट (3/34) लिए।