RR बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 43वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। RCB फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ RR इस समय सातवें पायदान पर है। RCB से जॉर्ज गार्टन अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्चियन, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, और युजवेंद्र चहल। राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान।
द हंड्रेड और टी-20 ब्लास्ट में शानदार रहा गार्टन का प्रदर्शन
24 साल के इंग्लिश गेंदबाज गार्टन ने हाल ही में द हंड्रेड के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और नौ मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। इस साल टी-20 ब्लास्ट में उन्होंने छह मैचों में 16.66 की औसत और 7.50 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट चटकाए हैं। अपने करियर में गार्टन अब तक 38 टी-20 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी 8.26 की रही है।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RCB ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 10 मैचों में RR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में RCB ने दस विकेट से जीत दर्ज की थी।
अब तक ऐसा रहा है RCB और RR का प्रदर्शन
अपने पिछले मैच में RCB ने मुंबई इंडिंयस को 54 रनों से हरा दिया था। अब तक RCB ने 10 में से छह मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। वहीं RR को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों सात विकेटों की हार मिली है। RR ने अब तक 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत दर्ज की है और सातवें पायदान पर है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
जयदेव उनादकट (85) विकेटों के मामले में एल्बी मोर्केल (85) और धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ सकते हैं। RCB से मोहम्मद सिराज ने अब तक 39 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। वह डेल स्टेन (38) को पीछे छोड़कर RCB की ओर से आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन में 10 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा सीजन में 25 विकेटों का आंकड़ा सबसे पहले छू सकते हैं।