
RCB बनाम DC: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी दोनों ही टीमें जीत के साथ ग्रुप स्टेज को समाप्त करना चाहेंगी।
DC ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं RCB के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
RCB
प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी RCB
RCB को पिछले मुकाबले में करीबी हार मिली थी, लेकिन वे प्ले-ऑफ से पहले प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। डेनिएल क्रिस्चियन ने गेंद से काफी अच्छा काम किया है, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन चिंता का विषय है।
UAE लेग में एबी डिविलियर्स ने भी अब तक अपने परिचय के अनुसार कोई पारी नहीं खेली है।
संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, भरत (विकेटकीपर), मैक्सवेल, डिविलियर्स, क्रिस्चियन, अहमद, गार्टन, चहल, सिराज और हर्षल।
DC
बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी DC
DC की गेंदबाजी ने मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी ने टीम को थोड़ा सोचने पर मजबूर किया है। DC पांच विशुद्ध गेंदबाजों के साथ ही खेलना जारी रख सकती है।
प्ले-ऑफ से ठीक पहले सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है। मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस पर भी निगाह रहेगी।
संभावित एकादश: शॉ, धवन, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अय्यर, बिलिंग्स, हेटमायर, रबाडा, नोर्खिया, आवेश, अक्षर और अश्विन।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (1,952) के पास लीग में 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। मैक्सवेल ऐसा करने वाले 42वें बल्लेबाज बन सकते हैं। बीते कुछ मैचों से शिखर धवन का बल्ला नहीं चला है और वह इस मुकाबले में अच्छा खेलकर अपने 650 चौके भी पूरे करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 649 चौके लगाए हैं।
हर्षल पटेल (29) के पास एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल (उप-कप्तान), जॉर्ज गार्टन और एनरिच नोर्खिया।
RCB और DC के बीच होने वाला यह मैच 08 अक्टूबर (शुक्रवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।