MI बनाम DC: दिल्ली की शानदार गेंदबाजी, मुंबई को 129 के स्कोर पर रोका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/8 का स्कोर बनाया है। MI के लिए सूर्यकुमार यादव (33) ने सबसे अधिक रन बनाए। शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में DC के लिए अक्षर पटेल और आवेश खान ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही MI की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
अक्षर ने फेंका शानदार स्पेल
दो विकेट गिरने के बाद MI की पारी संभलती दिख रही थी, लेकिन अक्षर पटेल ने DC की मैच में वापसी कराई। पटेल ने पहले 33 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार को कैच आउट कराया और फिर सेट दिख रहे सौरभ तिवारी (15) को भी चलता किया। 11वें और 13वें ओवर में पटेल द्वारा लिए गए इन दो विकेटों के परिणामस्वरूप MI बैकफुट पर चली गई थी। पटेल ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
अच्छी नहीं रही मुंबई के लिए शुरुआत
रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर चौके के साथ MI को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ओवर में ही वह आवेश खान का शिकार बन गए थे। आठ रन के कुल स्कोर पर MI को पहला झटका लग गया था। क्विंटन डि कॉक (19) ने सूर्यकुमार यादव (33) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
बेहद धीमी रही MI की बल्लेबाजी
MI ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और इसी कारण टीम बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सकी। अंतिम पांच ओवरों में MI ने तीन विकेट गंवाते हुए केवल 42 रन बनाए। MI ने पहले 10 ओवर में 66 तो वहीं अंतिम 10 ओवर में 63 रन बनाए। अंतिम चार ओवर्स में 41 रन बनाकर MI ने बेहतरीन वापसी की क्योंकि एक समय लग रहा था कि टीम 120 का स्कोर भी नहीं छू पाएगी।
ऐसी रही DC की गेंदबाजी
अक्षर (3/21) और आवेश (15/3) के अलावा एनरिच नोर्खिया (19/1) ने भी DC के लिए शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काफी महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर में एक विकेट लेते हुए 41 रन खर्च किए। कगीसो रबाडा ने भी चार ओवर्स में 33 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। नोर्खिया मुकाबले में DC के लिए मेडन ओवर फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।