Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, रजत पाटीदार और मुकेश को मिला मौका
रजत पाटीदार को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, रजत पाटीदार और मुकेश को मिला मौका

Oct 02, 2022
06:22 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आइये जानते हैं दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए किस-किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

आराम

रोहित, विराट को दिया गया आराम

वनडे सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक को भी टी-20 विश्व कप 2022 से पहले तरोताजा रखने के लिए आराम दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। संजू ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

चयन

पहली बार वनडे टीम में चुने गए रजत पाटीदार

मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार वनडे टीम के लिए चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर वे चर्चा में आए थे। पिछले IPL सीजन उन्होंने आठ मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाए थे। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 3,230 और लिस्ट-A क्रिकेट में 1,462 रन दर्ज हैं। 39 टी-20 मैचों में वे 1,194 रन जमा चुके हैं।

मुकेश कुमार

पहली बार वनडे टीम में चुने गए मुकेश कुमार

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहली बार वनडे टीम के लिए चुना गया है। उन्होंने एक दिन पहले ही ईरानी कप में शेष भारत की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश ने अब तक 30 FC मैचों में 109 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 18 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

तारीख

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप से पूर्व यह भारत की अंतिम सीरीज होगी। विश्व कप के लिए टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।