
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, हेल्स ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
कराची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सात मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मेजबान पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक (68) की मदद से सात विकेट खोकर 158 रन बनाए।
जवाब में मेहमान टीम ने एलेक्स हेल्स की पारी की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मैच में इस तरह जीता इंग्लैंड
पाकिस्तान से रिजवान और बाबर आजम (31) की जोड़ी ने 85 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के मध्यक्रम ने निराश किया और निरंतर अपने विकेट खोए। ल्यूक वुड की उम्दा गेंदबाजी (3/24) के सामने पाकिस्तान सिर्फ 158 रन ही बना सकी।
जवाब में इंग्लैंड ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 51 रन जोड़ लिए। वहीं हेल्स ने अर्धशतक लगाया जबकि हैरी ब्रूक (42*) ने अच्छी पारी खेलकर जीत दिलाई।
हेल्स
हेल्स ने लगाया अपना नौवां अर्धशतक
लगभग 42 महीनों बाद इंग्लैंड की टीम में लौटे हेल्स ने जोरदार बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का नौवां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे।
इस बीच हेल्स ने रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (1,672) और उमर अकमल (1,690) को पीछे छोड़ दिया है। हेल्स के अब 31.42 की औसत से 1,697 रन हो गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
2,000 रन पूरे करने वाले चौथे पाकिस्तानी बने रिजवान
शानदार फॉर्म में चल रहे रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 46 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे पाकिस्तानी बने हैं। '
रिजवान के अब 63 मैचों में 51.56 की औसत और 127.68 की स्ट्राइक रेट से 2,011 रन हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
सबसे तेज 2,000 रन
Fastest to 2️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs:
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 20, 2022
🇵🇰 𝐌𝐨𝐡𝐚𝐦𝐦𝐚𝐝 𝐑𝐢𝐳𝐰𝐚𝐧 𝟓𝟐 𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬
🇵🇰 Babar Azam 52 innings
🇮🇳 Virat Kohli 56 innings
🇮🇳 KL Rahul 58 innings
🇦🇺 Aaron Finch 62 innings#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/fK2r4WcRhL
ल्यूक वुड
प्लेयर ऑफ द मैच बने वुड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे वुड ने अपने चार ओवरों में 24 रन दिए और इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और नसीम शाह के रूप में तीन सफलताएं हासिल की।
विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वुड को उम्दा गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।