Page Loader
कुसल मेंडिस के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे, जानें उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
कुसल मेंडिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे करने वाले नौंवे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

कुसल मेंडिस के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे, जानें उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स

Oct 23, 2022
01:19 pm

क्या है खबर?

सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के दौरान अपना 10वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी जमाया। मेंडिस ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। आइये जानते हैं उनकी उपलब्धि के बारे में।

उपलब्धि

45वें मैच में इस उपलब्धि तक पहुंचे मेंडिस

मेंडिस अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 45वें मैच में 1,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचे। उन्होंने इस मैच में 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 68* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी जमाए। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने केवल 15 ओवरों में आसानी से मैच जीत लिया। मेंडिस को दमदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।

आंकड़े

1,000 रन बनाने वाले श्रीलंका के नौंवे बल्लेबाज

मेंडिस श्रीलंका की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन बनाने वाले नौंवे बल्लेबाज हैं। श्रीलंका की ओर इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तिलकरत्ने दिलशान (1,889) पहले, कुसल परेरा (1,539) दूसरे, महेला जयवर्धने (1,493) तीसरे, कुमार संगाकारा (1,382) चौथे, दसुन शनाका (1,163) पांचवें, एंजेलो मैथ्यूज (1,148) छठे, दिनेश चंडीमल (1,062) सातवें और तीसारा परेरा (1,047) आठवें नंबर पर हैं।

श्रीलंका बल्लेबाजी

ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयरिश गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा। मेंडिस और धनंजय (31) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 63 रन जोड़े। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने बिना किसी नुकसान से 50 रन बनाते हुए शानदार शुरुआत की। मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए असालांका (31*) के साथ 40 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी कर टीम को दमदार जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका ने आसानी से जीता मुकाबला

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। 129 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने एक विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस फॉर्मेट में ये श्रीलंका की विकेटों के लिहाज से ये चौथी सबसे बड़ी जीत रही। टीम अब तक चार बार नौ विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।