टी-20 विश्व कप: 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सारे टिकट बिके
अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरु हो रहे टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। इस मैच को लेकर लोगों का जुनून इतना अधिक है कि इसके टिकट अभी ही बिक गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जानकारी दी है कि 23 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के पूरे टिकट बिक चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अतिरिक्त टिकट भी मिनटों में बिक गए- ICC
ICC ने अपने बयान में बताया कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की सारी टिकटें बिक गई हैं। आगे बताया गया, "अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट निकाले गए थे और वो भी निकलने के बाद मिनटों में ही बिक गए। इवेंट करीब आने पर एक ऑफिशियल रिसेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा जहां फैंस फेस वैल्यू पर ही अपने टिकटों की अदला-बदली आराम से कर पाएंगे।"
टी-20 में भारत ने बनाया है पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से आठ में भारत और तीन में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक छह बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से पांच में भारत को जीत मिली है। पाकिस्तान को विश्व कप में भारत के खिलाफ पहली जीत पिछले साल दुबई में मिली थी जब उन्होंने भारत को 10 विकेट से हराया था।
82 देशों के लोगों ने अब तक खरीदे हैं टिकट
अब तक टूर्नामेंट के लिए पांच लाख से अधिक लोग टिकट खरीद चुके हैं। 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए 82 देशों के लोगों ने टिकट खरीदे हैं। 2020 महिला टी-20 विश्व कप के बाद से यह पहला मौका होगा जब ICC इवेंट में स्टेडियम में फैंस की एंट्री होगी। महिला विश्व कप के फाइनल को 86,174 लोगों ने स्टेडियम में जाकर देखा था।
बच्चों के लिए बिके हैं खूब टिकट
टिकटों का दाम उचित होने के कारण अब तक 85 हजार से अधिक बच्चों के टिकट बिक चुके हैं। बच्चों के लिए टिकट पांच डॉलर (लगभग 400 रूपये) का रखा गया है। वयस्कों के लिए टिकट का दाम 20 डॉलर (लगभग 1,600 रूपये) रखा गया है। 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच होने वाला है और इसके अधिकतर टिकट बिक चुके हैं। यह सुपर-12 का पहला मुकाबला होगा।
16 अक्टूबर से शुरु होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई-वोल्टेज मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।