
टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 17वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड से होना है। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में नीदरलैंड ने पहले राउंड में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर सुपर-12 में अपनी जगह बनाई है। वहीं शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
हेड-टू-हेड
नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीते हैं दो मैच
दोनों टीमें आपस में कुल तीन टी-20 मैचों में भिड़ी है, जिसमें दो में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है जबकि एक में नीदरलैंड ने सफलता हासिल की है।
बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 2012 और 2016 में क्रमशः आठ विकेट और आठ रन से हराया है। वहीं डच टीम ने अपनी इकलौती जीत 2012 में एक विकेट से दर्ज की थी।
अब लगभग छह सालों के अंतराल के बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं।
नीदरलैंड
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी नीदरलैंड
नीदरलैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावित किया है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में मैक्स ओडोड को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। डच टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मर्व, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।
बांग्लादेश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
टी-20 विश्व कप की शुरुआत से पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें अपने चारों मैचों में हार मिली थी। हालांकि, उस सीरीज में शाकिब अल हसन ने बल्ले से कमाल किया था। वह इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: लिटन दास, नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और हसन महमूद।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज ओडड ने मौजूदा संस्करण में फिलहाल तीन मैचों में 64.50 की औसत से 129 रन बना लिए हैं। वहीं बास डी लीडे ने तीन मैचों में सात विकेट हासिल कर लिए हैं। वह बल्लेबाजी में भी अच्छा कर रहे हैं।
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब टी-20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट (41) लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: स्कॉट एडवर्ड्स और लिटन दास।
बल्लेबाज: टॉम कूपर, सौम्य सरकार (उपकप्तान), मैक ओडोड और सब्बीर रहमान।
ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान) और बास डी लीडे।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और पॉल वैन मीकेरेन।
नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 24 अक्टूबर (सोमवार) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।