भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के सभी टिकट बिके
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार (2 अक्टूबर) को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के पहला मैच जीतने से क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है।
यही वजह है कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं।
आइये जानते हैं इस मैच और स्टेडियम से जुड़ी अन्य जानकारी।
बयान
पारदर्शी तरीके से टिकट बेचे गए हैं- देवजीत सैकिया
असम क्रिकेट संघ (ACA) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "जिस पारदर्शी तरीके से टिकट बेचे गए हैं, उससे क्रिकेट फैंस में उत्साह बढ़ा है। लगभग 38,000 सीटों में से 21,200 आम जनता के लिए थीं। टिकट दो चरणों में ऑनलाइन बेचे गए थे और बुकिंग शुरू होते ही बिक गए। अन्य 12,000 टिकट जिला संघों के माध्यम से टिकट काउंरों पर बेचे गए हैं। शेष टिकट पास के रूप में होंगे।"
बेसब्री की वजह
पांच साल में पहली बार गुवाहाटी में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच देखेंगे फैंस
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पूरे पांच साल बाद कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यहां इकलौता टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था
इस स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 2020 में एक मैच होने वाला था, लेकिन वह बारिश के कारण धुल गया था।
यही वजह है कि फैंस लंबे वक्त से किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान टिकटों की मारामारी को लेकर काफी हंगामा हुआ था। फैंस के हंगामा मचाने पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे।
आंकड़े
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय (पुरुष) मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था।
भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया (122/2) ने 15.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी।
इस मैदान पर कुल 12 टी-20 मैच खेले गए हैं। अधिकतम टीम स्कोर 193 है और सबसे कम टीम स्कोर 118 है। यहां का औसत टीम स्कोर लगभग 140 है।
जानकारी
मौसम बिगाड़ सकता है मैच का मजा
गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। 99 प्रतिशत अनुमान है कि उस दिन बादल छाए रहेंगे। 6 प्रतिशत गरज के साथ बारिश की संभावना है।
आमने-सामने
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और दक्षिण अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत चार मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
आखिरी बार दोनों ने जून 2022 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो ड्रॉ (2-2) रही थी।