Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल तक कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का सफर? जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज में जीते अपने 7 मैच (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल तक कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का सफर? जानिए आंकड़े

Nov 13, 2023
01:43 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज के अपने 9 में से 7 मैच जीते। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन 

दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरुआती 2 मैचों में श्रीलंका (102 रन) और ऑस्ट्रेलिया (134 रन से) के खिलाफ जीत दर्ज की। तीसरे मैच में उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार जीत हासिल की। अच्छी लय में नजर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी। बावुमा के नेतृत्व में टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

जानकारी

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली करारी शिकस्त 

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ मुकाबले में 243 रन से करारी शिकस्त मिली थी। यह प्रोटियाज टीम की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी हार है।

रन

इन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन 

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए। अपने आखिरी विश्व कप में खेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 9 पारियों में 65.66 की औसत से 591 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। वेन डेर डुसेन ने 9 पारियों में 55.25 की औसत से 442 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। एडेन मार्करम ने 49.50 की औसत से 396 रन बना लिए हैं।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट

युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने 7 मैचों में 19.38 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट लिए हैं। मार्को येन्सन ने भी गेंदबाजी में कमाल किया है। उन्होंने 8 मैचों में 24.41 की औसत और 6.41 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। केशव महाराज ने 9 मैचों में 24.71 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 5 से कम (4.37 ) रहा है।

विश्व कप

अब तक खिताब नहीं जीत सका है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप इतिहास में अब तक 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 45 में जीत मिली है। इस बीच उन्हें 25 में हार मिली है, जबकि 2 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। अब तक प्रोटियाज विश्व कप नहीं जीत सका है। इस संस्करण से पहले वह 4 बार (1992, 1999, 2007 और 2015) विश्व कप के सेमीफाइनल के पहुंचे हैं लेकिन फाइनल में कभी नहीं पहुंच सके हैं।