
बाबर आजम कर रहे हैं कप्तानी छोड़ने पर विचार? रमीज राजा ने किया बातचीत का खुलासा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है। टीम ने अब तक 8 में से 4 मैच जीते हैं।
ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
इस बीच खबर आई की बाबर वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा से इस मामले पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन मांगा है।
बयान
काफी उदास हैं बाबर- रमीज
शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अभ्यास सत्र के दौरान बाबर ने अपनी कप्तानी को लेकर रमीज से बातचीत की।
PCB और पूर्व क्रिकेटर्स के आचरण से निराश बाबर ने करीबी लोगों से कप्तानी छोड़ने को लेकर सलाह मांगी है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजा ने कहा, "बाबर बहुत उदास लग रहे थे। मुझे बहुत बुरा लगा। उनकी कप्तानी के बारे में बातचीत निजी थी और मैं इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहता।"
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन, अफगानिस्तान ने 8 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से हराया।
इसके बाद 7वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से और 8वें मैच में DLS मैथड से न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया।