भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की वनडे में अपनी सर्वोच्च जीत, 243 रन से हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 243 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की है। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के शतक (101*) की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम महज 83 रन पर ही सिमट गई। भारत से रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
भारत से रोहित ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेलकर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। इसके बाद श्रेयस अय्यर (77) और कोहली ने शतकीय साझेदारी निभाई। अंत में रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने महज 40 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पारी सस्ते में सिमट गई।
अय्यर ने इस विश्व कप में लगाया तीसरा अर्धशतक
जब भारत ने 93 रन के स्कोर पर गिल के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया था, तब अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी के सामने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। वह 87 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अय्यर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई।
अय्यर ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
अय्यर विश्व कप के किसी एक संस्करण में नंबर-4 पर खेलते हुए सर्वाधिक बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1992), अजय जड़ेजा (1999) और युवराज सिंह (2011) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।
कोहली ने लगाया 49वां शतक
कोहली ने इस विश्व कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में सचिन की बराबरी कर ली है। यह उनके विश्व कप इतिहास का चौथा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने घर पर खेलते हुए 6,000 रन भी पूरे किए। कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
इस विश्व कप में कोहली की छठी 50+ की पारी
वनडे विश्व कप 2023 में यह कोहली की छठी 50 से अधिक की पारी रही। उनके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर रचिन रविंद्र (5), और तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक और क्विंटन डिकॉक (4-4) हैं।
घर में 6,000 वनडे रन तो लिस्ट-A क्रिकेट में 15,000 रन किए पूरे
कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह घरेलू वनडे मैचों में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 6,976 रन दर्ज हैं। सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (5,521) का नाम है। इसके अलावा कोहली ने इस पारी के दौरान लिस्ट-A क्रिकेट में अपने 15,000 रन भी पूरे कर लिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली के 1,500 रन पूरे
कोहली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 63.95 की औसत और 85.57 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए हैं। इस बीच वह 160* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे आगे इस सूची में केवल मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2,001 रन बनाए हैं।
विश्व कप में जडेजा ने की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
जडेजा ने ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की प्रदर्शनी पेश की। उन्होंने विपक्षी कप्तान तेम्बा बावुमा (11) को बोल्ड करते हुए अपना पहला शिकार हासिल किया। इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (1), डेविड मिलर (11), केशव महाराज (7) और कगिसो रबाडा को पवेलियन की राह दिखाई। यह पहला मौका है, जब जडेजा ने विश्व कप में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अपने 9 ओवर में 33 रन दिए।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
इस जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि इस विश्व कप में भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाला है। भारत 16 अंको (+2.456) के साथ शीर्ष पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका 8 में से 6 जीत के साथ (+1.376) दूसरे स्थान पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से 5 मैच जीते (+0.924) हैं फिलहाल तीसरे पायदान पर है। अगले 2 स्थानों पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं।