LOADING...
वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
विश्व कप 2023 में अब तक इंग्लैंड ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Nov 11, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम ने अपने अब तक 8 में से 2 जीते हुए हैं और वह आखिरी मैच को जीतकर सम्मानजनक विदाई चाहेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अब तक 8 में से 4 मैच जीते हुए हैं। आइए मैच से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

हेड-टू-हेड

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 91 बार टक्कर हुई है। इंग्लिश टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 32 मैच जीते हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 5 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।

आंकड़े

ईडन गार्डन स्टेडियम के वनडे आंकड़े 

ईडन गार्डन स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 34 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (83, खिलाफ भारत, 2023) ने बनाया है।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

आमतौर पर ईडन गार्डन की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां पिचों को काली मिट्टी से तैयार किया गया है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।

पोल

इस विश्व कप में इंग्लैंड के किस विभाग ने ज्यादा निराश किया है?