इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: जो रूट विश्व कप में 1,000+ रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (60) की रिकॉर्ड सूची में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही उनके वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले कुल 28वें और पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
उन्होंने विश्व कप में अपने 26वें मुकाबले की 25वीं पारी में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया है।
सबसे तेज
वार्नर ने पूरे किए हैं विश्व कप में सबसे तेज 1,000 रन
जो रूट विश्व कप में संयुक्त रूप से 7वें सबसे तेज 1,000 रन (1,034) पूरे किए हैं। उन्होंने और विराट कोहली ने इस उपलब्धि के लिए 25-25 पारियां खेली हैं।
इस मामले में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (19) हैं। इसी तरह सचिन तेंदुलकर (20) दूसरे, विव रिचर्ड्स और सौरव गांगुली (21-21) तीसरे, मार्क वॉ और हर्सल गिब्स (22-22) चौथे, तिलकरत्ने दिलशान (23) 5वें और केन विलियमसन (24) छठे स्थान पर हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रूट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रूट ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए 82 रन बनाए।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 रन और श्रीलंका के खिलाफ 3 रन बनाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तो उनका खाता तक नहीं खुला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 13 और नीदरलैंड के खिलाफ 28 रन की पारी खेली थी।
प्रदर्शन
रूट के वनडे करियर पर एक नजर
रूट का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 171 मैचों की 160 पारियों में 47.61 की औसत और 86.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,522 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 133* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे की 72 पारियों में उन्होंने 58.77 की औसत और 5.81 की इकॉनमी से 27 विकेट चटकाए हैं। 3/52 विकेट इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।