Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल तक कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सफर? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल तक कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सफर? जानिए आंकड़े

Nov 13, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए यह विश्व कप कमाल का घटा है। शुरुआती मुकाबलों में पहले टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने गजब की वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम को ऐतिहासिक जीत मिली और इसी मुकाबले के बाद वह यहां तक पहुंचे। सेमीफाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 16 नवंबर को होने वाला है। आइए उनके सफर पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?

ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने लीग मुकाबलों में 9 मैच खेले। इस दौरान उन्हें 7 मैच में जीत मिली और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को हार सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया कमाल के फॉर्म में आई और लगातार 7 मैच जीत लिए। टीम के 14 अंक रहे और उनका नेट रन रेट +0.841 का रहा।

जानकारी

ग्लेन मैक्सवेल ने रच दिया इतिहास 

ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेली। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व कप के पहले बल्लेबाज भी बने।

बल्लेबाज

इन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाए हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों की 9 पारियों में 55.44 की औसत से 499 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। मिचेल मार्श ने 8 मैच में 55.25 की औसत से 426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। मैक्सवेल के बल्ले से 7 मुकाबले में 79.40 की औसत से 397 रन निकले हैं।

गेंदबाज

इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया है कमाल 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट एडम जैम्पा ने लिए हैं। वह विश्व कप 2023 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैच में 18.90 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 9 मैच में 31.41 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कप्तान पैट कमिंस के नाम 9 मैच में 10 विकेट है। मिचेल स्टार्क के नाम भी 10 विकेट है।

इतिहास

वनडे विश्व कप के इतिहास में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन? 

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 103 मैच खेले हैं। 76 मुकाबलों में उन्हें जीत और 25 मैच में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप जीतने वाली टीम है। उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में विश्व कप जीता था। टीम लगातार 3 बार साल 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में लगातार 34 मुकाबले जीतने का भी रिकॉर्ड बना चुकी है।