Page Loader
विश्व कप 2023: अजमतुल्लाह उमरजई नंबर-5 और उससे नीचे सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने
शतक से चूके अजमतुल्लाह उमरजई (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

विश्व कप 2023: अजमतुल्लाह उमरजई नंबर-5 और उससे नीचे सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने

Nov 10, 2023
08:46 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई शतक से चूक गए। वह 107 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 90.65 की रही। इसके साथ ही वह मौजूदा विश्व कप में नंबर-5 और उससे नीचे सर्वाधिक (3) 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आंकड़े

टूर्नामेंट में उमरजई का प्रदर्शन

मौजूदा विश्व कप में उमरजई का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 40 की औसत और 76.37 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए। उमरजई इस विश्व कप में अपनी टीम की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस सूची में पहले स्थान पर इब्राहिम जादरान हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 47.00 की औसत से 376 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

वनडे में उमरजई का प्रदर्शन

उमरजई ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। उन्होंने अब तक खेले 22 मैचों की 16 पारियों में 40.83 की औसत और 91.08 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इस मैच में ही आई है। इसके अलावा उन्होंने वनडे की 22 पारियों में 13 विकेट भी चटकाए हैं। 2/52 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

जानकारी

उमरजई ने हासिल की खास उपलब्धि 

उमरजई वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से (3) तीसरे सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर हशमतुल्लाह शाहिदी (5) और दूसरे पर रहमत शाह (4) हैं।