Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारत और नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू, प्रीव्यू और आंकड़े 
भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: भारत और नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू, प्रीव्यू और आंकड़े 

Nov 11, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है और उसने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। जिस तरह से टीम ने विश्व कप क्वालीफायर्स में प्रदर्शन किया वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

रिपोर्ट

चैंपियन की तरह खेल रही है भारतीय टीम 

भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक सबकुछ रणनीति के मुताबिक चल रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन किया है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

रिपोर्ट

नीदरलैंड ने अपने प्रदर्शन से किया निराश 

नीदरलैंड इस विश्व कप में एक टीम की तरह संगठित नजर नहीं आई। अधिकांश बल्लेबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे। कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए टीम ने निराश ही किया। टीम के लिए बड़ी उपलब्धि यही रही कि उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया। संभावित एकादश: वेस्ले बार्रेसी, मैक्स ओडाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन।

रिपोर्ट

भारत बनाम नीदरलैंड मैचों के आंकड़े 

भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही मर्तबा इनका मुकबला वनडे विश्व कप के दौरान हुआ है। पहली बार दोनों के बीच 2003 संस्करण में मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 68 रन से जीत हासिल की थी। दूसरी बार दोनों के बीच 2011 संस्करण में भिड़ंत हुई थी, तब भी भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया था।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। कोहली-रोहित ने पिछले 9 वनडे मैचों में क्रमशः 599 और 523 रन बनाए हैं। स्कॉट एडवर्ड्स ने पिछले 10 मैच में 268 रन बनाए हैं। बुमराह ने पिछले 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। बास डी लीडे ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रिपोर्ट

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल और स्कॉट एडवर्ड्स (उपकप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, वेस्ले बार्रेसी और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे और रविंद्र जडेजागेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रूलोफ वैन डेर मेरवे। भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।