वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हो रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है इसलिए परिणाम के लिहाज से उसके लिए इस मुकाबले का खास महत्व नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने पुणे में 1-1 वनडे मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया को उस मुकाबले में जीत और बांग्लादेश को अपने मैच में हार मिली है। इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैचों में जीत नसीब हुई है। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (357 बनाम न्यूजीलैंड, 2023) के नाम दर्ज है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
पुणे की पिचें काली मिट्टी की हैं, जहां एक समान उछाल देखने को मिलता है। इसके चलते यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है और बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन है। यहां आखिरी मैच विश्व कप 2023 में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। नीदरलैंड को मैच में हार मिली थी।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
11 नवंबर को पुणे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शनिवार को पुणे में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, हल्के-हल्के बाद छाए रहेंगे। दर्शक पूरे मुकाबले का आनंद ले सकते हैं। उमस की बात करें तो वह 52 प्रतिशत रहने वाली है। रात के समय ओस भी पड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा।
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में 21 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 19 मुकाबले कंगारू टीम ने अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वनडे विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
डेविड वार्नर वनडे क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें 153 रन और चाहिए। ग्लेन मैक्सवेल को अपने वनडे करियर के 4,000 रन पूरे करने के लिए 108 रनों की दरकार है। शीर्षक्रम के बल्लेबाज लिटन दास को अपने वनडे करियर के 2,500 रन पूरे करने के लिए केवल 2 रन ही चाहिए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को वनडे क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने के लिए 6 विकेट और चाहिए।