Page Loader
क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डेर डुसेन ने 200 रन की साझेदारी कर बनाया यह रिकॉर्ड
क्विंटन डिकॉक ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डेर डुसेन ने 200 रन की साझेदारी कर बनाया यह रिकॉर्ड

Nov 01, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डेर डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई। यह वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए 5वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। ग्लेन फिलिप्स ने इस साझेदारी को तोड़ा। 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने डिकॉक को कैच आउट कराया। उन्होंने 116 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली।

आंकड़े

विश्व कप की अन्य साझेदारियां

वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जेपी डुमिनी और डेविड मिलर के नाम है। इस जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में 256* रन जोड़े थे। सूची में दूसरे नंबर पर हाशिम अमला और फाफ डुप्लेसी हैं, जिनके बीच 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 247 रनों की साझेदारी हुई थी। तीसरे नंबर पर अमला और डिविलियर्स (221 रन) व चौथे पर डिकॉक और डुसेन (204 रन) है।

प्रदर्शन

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए। टीम को को 38 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 28 गेंदों पर 24 रन बनाए। इसके बाद डिकॉक और डुसेन ने 200 रन जोड़े। डिकॉक ने 114 और डुसेन ने 118 गेंदों पर 133 रन बनाए। आखिरी ओवर में डेविड मिलर (53) कैच आउट हुए। हेनरिक क्लासेन 7 गेंदों पर 15 रन और एडेन माकर्रम 6 रन बनाकर नाबाद रहे।