आंकड़ों से जानिए 2015 विश्व कप के बाद किस टीम और खिलाड़ी ने किया कैसा प्रदर्शन
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। घरेलू कंडीशंस के कारण इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के खिताब को जीतने की रेस में हैं। आइये जानते हैं कि 2015 विश्व कप के बाद से कौन सी टीम ने वनडे क्रिकेट में किया बेहतरीन प्रदर्शन। कौन हैं बेस्ट बल्लेबाज़ और गेंदबाज़।
जीत प्रतिशत के मामले में इंग्लैंड रही नंबर वन
2015 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट में जीत और हार के रेशियो में इंग्लैंड 73.68% के साथ पहले नंबर पर है। इस बीच इंग्लैंड ने 19 सीरीज़ खेली, जिसमें 14 सीरीज़ में उसने जीत दर्ज की।
2015 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट में टीमों का प्रदर्शन
2015 विश्व कप के बाद से 14 मई 2019 तक वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड ने किया है। इंग्लैंड ने 86 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्हें 56 में जीत और 23 में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने भी 2015 विश्व कप के बाद से 86 वनडे मैच खेले, जिसमें उसे 56 में जीत और 27 में हार मिली। साउथ अफ्रीका ने इस बीच 74 मैचों में से 47 जीते और 26 में हार का सामना किया।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से बेहतर है बांग्लादेश और अफगानिस्तान का प्रदर्शन
न्यूज़ीलैंड ने इस बीच 76 वनडे मैचों में से 43 मैच जीते और 30 मैच गवाए। अफगानिस्तान ने पिछले विश्व कप के बाद से 61 वनडे मैच खेले, जिसमें 33 जीते और 24 हारे। बांग्लादेश ने 61 वनडे में से 32 में जीत दर्ज की तो 25 में उसे हार नसीब हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 76 वनडे खेले, जिसमें 37 जीते और 36 हारे। वहीं पाकिस्तान ने 78 मैच खेले, जिसमें उसे 35 में जीत और 40 में हार मिली।
श्रीलंका ने किया सबसे खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने 2015 विश्व कप के बाद से 66 मैचों में सिर्फ 19 मैच जीते और 41 मैच हारे। वहीं श्रीलंका ने इस बीच 84 मैच खेले, जिसमें उसे 23 मैचों में जीत और 55 मैचों में हार नसीब हुई।
2015 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड ने चार बार बनाए 400 से ज़्यादा रन
2015 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट में पांच बार 400 से ज़्यादा रन बने। इस बीच इंग्लैंड ने चार बार ये कारनामा किया। इसके साथ ही इस दौरान इंग्लैंड ने 86 मैचों में 36 बार 300 से ज़्यादा रन बनाए। इस बीच इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर (1-3) ने 45.92 की औसत और 98.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, भारत के टॉप ऑर्डर ने पिछले विश्व कप के बाद से 58.8 की औसत से रन बनाए।
इन बल्लेबाज़ों ने 2015 विश्व कप के बाद से किया शानदार प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में 2015 विश्व कप के बाद से विराट कोहली ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोहली ने इस बीच 78.29 की औसत से 4,306 रन बनाए। 2015 विश्व कप के बाद से 11 बल्लेबाज़ों ने 50 से ज़्यादा की औसत से रन बनाए, जिसमें रॉस टेलर (68.85) दूसरे और डू प्लेसिस (60.36) चौथे नंबर पर रहे। जोस बटलर ने इस बीच 7 शतकों के साथ 51.55 की औसत से 2,000 से ज़्यादा रन बनाए।
फखर ज़मान ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
पिछले विश्व कप के बाद से पाकिस्तान के फखर ज़मान ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (210) बनाया। जो रूट ने 10 शतकों की मदद से 3,378 रन बनाए और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे। रोहित शर्मा ने इस बीच 71 पारियों में 15 शतकों की मदद से 3,790 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 67 पारियों में 8 शतकों की मदद से 2,848 रन बनाए। इस बीच बेयरस्टो का औसत 50.65 रहा।
इन गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
2015 विश्व कप के बाद से अफगानिस्तान के राशिद खान ने 54 पारियों में सबसे ज़्यादा 123 विकेट लिए। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 44 पारियों में 83 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने 49 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए। चौथे नंबर पर काबिज़ जसप्रीत बुमराह ने पिछले विश्व कप के बाद से 49 पारियों में 85 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने इस बीच 54 पारियों में 107 विकेट लिए।