
वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं ये पांच तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
ICC वर्ल्ड कप 2019 बिल्कुल करीब आ चुका है और इसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं साथ ही लोगों ने अपने-अपने प्रेडिक्शन भी देने शुरु कर दिए हैं।
टूर्नामेंट इंग्लैंड में होना है तो वहां के कंडीशन तेज गेंदबाजों के अनुकूल होंगे। सभी 10 टीमें टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर होंगी।
एक नजर डालते हैं उन पांच तेज गेंदबाजों पर जो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
पैट कमिंस
शानदार फॉर्म में हैं ऑस्ट्रेलियन पेस मशीन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इंग्लिश कंडीशन काफी पसंद है क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं।
इंग्लैंड में खेले 9 वनडे मैचों में उन्होंने 5.48 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 15 विकेट हासिल किए हैं।
पिछले 10 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 4.15 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट झटके हैं। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कमिंस से काफी उम्मीदे होंगी।
मार्क वुड
इंग्लैंड के लिए मजबूत साबित होंगे वुड
भले ही मार्क वुड लगातार विकेट नहीं हासिल कर पाते हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वह किफायती गेंदबाज हैं।
स्वाभाविक सीम गेंदबाज होने के साथ ही वह कंडीशन का पूरी तरह से फायदा लेने में सक्षम हैं।
घरेलू माहौल में उनका इकॉनमी रेट काफी बेहतर है और 25 वनडे मैचों में उन्होंने 5.40 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट हासिल किए हैं।
पिछले 10 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं।
ट्रेंट बोल्ट
गति और स्विंग से परेशान कर सकते हैं बोल्ट
भले ही टिम साउथी के पास इंग्लैंड में खेलने का ज़्यादा अनुभव है, लेकिन ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए अहम साबित हो सकती है।
इस वर्ल्ड कप में हम बोल्ट द्वारा शानदार गेंदबाजी की उम्मीद कर सकते हैं।
पिछले 10 वनडे मुकाबलों में बोल्ट ने 4.56 की बेहद किफायती इकॉनमी के साथ 21 विकेट झटके हैं और उनकी स्विंग करने की कला उनका सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है।
कगीसो रबाडा
रबाडा होंगे अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज
वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है। भले ही अफ्रीका के पास दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन हैं, लेकिन वह लगातार चोटिल होते रहते हैं।
कगीसो रबाडा अफ्रीका के लिए मुख्य गेंदबाज होंगे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना हाल ही में खत्म हुई IPL में पेश किया था।
अफ्रीका के लिए खेले 66 वनडे मैचों में रबाडा ने 106 विकेट झटके हैं।
जसप्रीत बुमराह
अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह के पास इंग्लैंड में खेलने का ज़्यादा अनुभव नहीं है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में केवल पांच मैच ही खेले हैं।
हालांकि, वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। पिछले 10 वनडे मुकाबलों में बुमराह ने 4.19 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं।
बुमराह ने जो प्रदर्शन हाल ही में खत्म हुई IPL में किया है यदि वही प्रदर्शन वह वर्ल्ड कप में दोहराते हैं तो भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा।
जानकारी
स्पेशल मेंशन: खतरनाक साबित हो सकते हैं भुवी
भले ही भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इंग्लैंड की कंडीशन उनके मुफीद होगी। वह अंतिम ओवरों में खतरनाक साबित हो सकते हैं और किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।