जीत के बाद भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में जमकर किया डांस, देखें वायरल वीडियो
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 71 साल बाद विदेशी धरती पर इतिहास रच दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम को हर जगह से बधाईयां मिल रही हैं। इसी बीच भारतीय टीम का एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस कर रही है।
कोहली के भंगड़े ने जश्न में लगाए चार चाँद
जानकारी के अनुसार सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम के पास भारत आर्मी पहुँची, जो भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में रहती है। भारत आर्मी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुँची और टीम के साथ जश्न मनाया। ऋषभ ने अपने डांस से जश्न में चार चाँद लगाए, तो वहीं कप्तान कोहली ने भी अपने भांगड़ा से सबका मन मोह लिया। डांस के बाद सभी ने मिलकर केट काटा और कोहली के चेहरे पर पोत दिया।
अनोखे अंदाज़ में डांस करके जीत का जश्न मनाती भारतीय क्रिकेट टीम
चेतेश्वर पुजारा को मिला 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का ख़िताब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की है। हालाँकि इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज कर चुकी हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली विश्व की पाँचवी टीम बन गई है। सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा को शानदार परफ़ॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का ख़िताब दिया गया।
बॉलीवुड और राजनीतिक जगत से मिल रही हैं टीम को बधाईयां
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने करोड़ों भारतीयों और क्रिकेट प्रेमियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इस दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम पर काफ़ी दबाव था। पर्थ टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम को जमकर प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन सीरीज़ ख़त्म होते-होते भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। टीम को बॉलीवुड और राजनीतिक जगत से भी ख़ूब बधाईयां मिल रही है।